• 7 years ago
On the day of Janmashtami, devotees of Lord Shri Krishna devote them to Chappan bhog. Lord Krishna kept the Govardhan mountain on his finger for seven consecutive days. Lord Krishna used to eat eight kinds of food every day, but for seven days, he took the Govardhan mountain on his finger, during which he did not eat anything. Seven days later, the villagers used to make them a 56-type dish to express gratitude to God.

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के भक्त उन्हें छप्पन भोग चढ़ाते हैं। श्रीकृष्ण ने लगातार सात दिनों तक अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाए रखा |भगवान कृष्ण प्रतिदिन भोजन में आठ तरह का भोजन खाते थे लेकिन जब सात दिनों तक उन्होंने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाए रखा, उस दौरान उन्होंने कुछ नहीं खाया। सात दिनों बाद ग्रामवासियों ने भगवान का आभार प्रकट करने के लिए उन्हें 56 तरह का पकवान बनाकर भोग लगाया था। यह भी माना जाता है कि छप्पन भोग में वही व्यंजन शामिल किये जाते हैं जो भगवान कृष्ण को पसंद थे। इसमें पेय पदार्थ, नमकीन, अचार, फल, अनाज जैसी कई खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं।

Recommended