Champak Dwadashi: चंपक द्वादशी पर ऐसे करें पूजा, लम्बे समय से लटके कामों में मिलेगा आराम | Boldsky

  • 6 years ago
Champak Dwadasi is observed on the 12th day of the Shukla Paksha (waxing phase of the moon) of Jyeshta Month (May – June). Champaka Dwadasi 2018 date is June 24. The day is of great significance is Lord Vishnu temples in Orissa. The day is also observed as Ram Dwadashi and Raghav Dwadasi.

24 जून को चंपक द्वादशी तिथि है। पौराणिक मतानुसार जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की बारहवीं तिथि को चंपक द्वादशी कहते हैं। शास्त्रों में इस दिन भगवान गोविंद विट्ठलनाथ जी अर्थात भगवान श्री कृष्ण का चंपा के फूलों से पूजन व श्रृंगार करने का विधान बताया गया है। शास्त्रों ने इस पर्व को राघव द्वादशी या रामलक्ष्मण द्वादशी के नाम से भी संबोधित किया गया है। इस दिन विष्णु के अवतार श्रीराम तथा शेषनाग के अवतार श्री लक्ष्मण की मूर्तियों का विधिवत पूजन करने का विधान है।

Recommended