• 6 years ago
The ceremony of naming the child - A sacrament for imposing of divinity in newly-born human child. The Namkaran Sanskar (Naming Ceremony) of the child is normally performed on the tenth day after birth, but can be performed within a month or whenever name is given to child. It is also a sacrament for imposition of divinity in a newly born child. Know about the science behind naming a baby on Naamkaran Sanskaar

#NaamkaranSanskaar #Astrology #HinduReligion

नामकरण संस्कार के पीछे है वैज्ञानिक कारण। नामकरण संस्‍कार, हिंदू धर्म में शामिल 16 संस्‍कारों में से एक होता है। यह संस्‍कार शिशु के जन्‍म के 10 वें से 12वें दिन के मध्‍य होता है। वैसे हिंदू धर्म के अनुसार हर पराम्‍परा के पीछे कई तरह की मान्‍यताएं छिपी हुई होती है। इस बात की पुष्टि वैज्ञान‍िकों ने भी की है। क्‍या आपको मालूम है कि नामकरण संस्‍कार के पीछे धार्मिक के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी छिपे हुए होते है। आइए जानते है क्‍यों बच्‍चों का नामकरण किया जाता है और क्‍या है इसके पीछे छिपे तर्क।

Recommended