• 6 years ago
Devi Sita, the adopted daughter of King Janak and consort of the great Lord Ram, is the female protagonist of the Hindu epic Ramayana written by Maharishi Valmiki. Even though she is said to be an incarnation of goddess Laxmi, the goddess of all the worldly comforts, Devi Sita spent a period of 14 years of exile in a forest, following her husband, setting up an example of loyalty and patience to the world.

माता सीता रामायण की एक प्रमुख पात्र है, जो जनक जी की ज्येष्ठ पुत्री थी| माँ सीता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की धर्मपत्नी थी| माता सीता एक पतिव्रता स्त्री थी| माता सीता को माँ लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है.सीता के विषय में रामायण और अन्य ग्रंथों में जो उल्लेख मिलता है उसके अनुसार मिथिला के राजा जनक के राज में कई वर्षों से वर्षा नहीं हो रही थी। इससे चिंतित होकर जनक ने जब ऋषियों से विचार किया तब ऋषियों ने सलाह दिया कि महाराज स्वयं हल चलाएं तो इन्द्र देव की कृपा हो सकती है। इससे आगे की कथा सुनते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से..

Recommended