Kumbh: Importance in Vishnu Puraan: कुम्भ का महत्व जानिये विष्णुपुराण से | Boldsky

  • 6 years ago
Kumbh means an earthen pot. The human body is called ‘Parthiv’. The Human body is created from earth and merges into the earth, therefore, Kumbh (the earthen pot) symbolises the human body. Kumbh is considered very auspicious but do you the importance of Kumbh as per Vishnu Puraan? If not then watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi giving the insight into Kumbh's importance from Vishnu Puran point of view. Watch the video to know more.

कुंभ का महापर्व प्रयागराज में शुरू हो चूका है| कुम्भ के महत्व को लेकर विष्णुपुराण कहा गया है की इस कुम्भ में स्नान करके मनुष्य स्वयं दान-होमादि सत्कर्मों के फलस्वरूप अपने पापों को वैसे ही नष्ट करता है जैसे कुठार वन को काट देता है। जैसे गंगा अपने तटों को काटती हुई प्रवाहित होती है, उसी प्रकार कुंभ पर्व मनुष्य के पूर्व संचित कर्मों से प्राप्त शारीरिक पापों को नष्ट करता है और नूतन (कच्चे) घड़े की तरह बादल को नष्ट-भ्रष्ट कर संसार में सुवृष्टि प्रदान करता है। आइये कुम्भ से जुड़े और भी महत्व को जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

Recommended