• 6 years ago
Video of martyred CRPF jawan Bhagirath Dholpur

धौलपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में राजस्थान के पांच जवान शहीद हुए हैं। इनमें धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड के जैतपुर गांव निवासी भागीरथ भी शामिल है। भागीरथ के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शुक्रवार सुबह भागीरथ के घर बड़ी संख्या में लोग उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।

शहीद के चाचा जनार्दन सिंह ने बताया कि भागीरथ एक महीने की छुट्टी व्यतीत कर बीते सोमवार को ही ड्यूटी पर गया था। गुरुवार को पटवारी ने आकर सूचना दी कि आपका बेटा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गया है। यह खबर सुनकर घर में मातम पसर गया। शहीद की पत्नी रंजना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Category

🗞
News

Recommended