• 6 years ago
alcohol party in the government administration in bareilly

बरेली। यूपी के बरेली के पॉश इलाके में बना आवास-विकास का दफ्तर शाम होते ही मयखाना बन जाता है। दफ्तर में जाम छलकाने वाले कुछ बाहरी लोगों के साथ अधिकतर आवास विकास दफ्तर के कर्मचारी साथ बैठकर शराब पीते नजर आते हैं। शराब पीने के लिए कर्मचारियों और मन इतना मचल रहा था कि शाम ढलने का भी इंतजार नहीं किया और दारू पार्टी शुरू कर दी। आवास-विकास परिषद में शराब पार्टी से सरकार की साख खराब होती है। डीएम ने इस वाकया को देखकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Category

🗞
News

Recommended