• 6 years ago
Two Crore Rupees Scam by Mrs India Galaxy Annapurna Sen . The Rajasthan police has arrested a woman allegations of embezzlement of two crore rupees. According to the information, 32-year-old Annapurna Sen, who has been Misses Rajasthan and Misses India Galaxy, is working as Cashier at Ajmer Power Distribution Corporation Limited. Annapurna Sen, while holding office, allegedly defrauded two crore rupees with her two colleagues in the department. The police has arrested the woman and her associate from Ghaziabad of UP

मिसेज इंडिया गैलेक्सी अन्नपूर्णा सेन ने की 2 करोड़ की घपलेबाज़ी |राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मिसेज इंडिया गैलेक्सी रह चुकी एक महिला को दो करोड़ रुपये गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मिसेज राजस्थान और मिसेज इंडिया गैलेक्सी रह चुकीं 32 वर्षीय अन्नपूर्णा सेन अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) में कैशियर के पद पर कार्यरत है। अन्नपूर्णा सेन ने पद पर रहते हुए अपने दो सहयोगियों के साथ विभाग में कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये का गबन किया। पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

#MrsIndiaGalaxyAnnapurnaSen #AnnapurnaSen #Rajasthan #Police #RajasthanPolice

Category

🗞
News

Recommended