Kolkata gets victory from the jaws of defeat against Bangalore, RCB were in the driver’s seat. They were supposed to win their first match of IPL 2019, but no, today is also not their day. Andre Russell smashes Southee for four sixes, Shubman Gill knocks the ball on the leg side and takes KKR to a five-wicket win. RCB have now lost all five of their games in IPL 2019. Russell remains unbeaten on 48 runs off 13 balls.
आंद्रे रसेल (48*) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 17वें मुकाबले में बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं, बैंगलोर की यह लगातार पांचवीं हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 5 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला 5 विकेट के अपने नाम कर लिया।
#IPL2019 #AndreRussell #KKRbeatRCB
आंद्रे रसेल (48*) की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 17वें मुकाबले में बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं, बैंगलोर की यह लगातार पांचवीं हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 5 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला 5 विकेट के अपने नाम कर लिया।
#IPL2019 #AndreRussell #KKRbeatRCB
Category
🥇
Sports