Royal Challengers Bangalore win by one run, The Royal Challengers Bangalore clinched a victory from the jaws of defeat. The home side beat Chennai Super Kings by one run. MS Dhoni smashed Umesh Yadav for 24 runs in the last over, but unfortunately for Chennai, he couldn’t score two runs off the last ball. Dhoni remained unbeaten on 84 runs.
पार्थिव पटेल (53) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 39वें मुकाबले में चेन्नई को 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और जीता हुआ मैच हार गई। चेन्नई की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने 48 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली।
#IPL2019 #CSKvsRCB #MatchHighlights #RCBbeatCSK #MSDhoni
पार्थिव पटेल (53) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बैंगलोर ने रविवार को इंडियन टी-20 लीग के 39वें मुकाबले में चेन्नई को 1 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और जीता हुआ मैच हार गई। चेन्नई की तरफ से कप्तान एमएस धोनी ने 48 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली।
#IPL2019 #CSKvsRCB #MatchHighlights #RCBbeatCSK #MSDhoni
Category
🥇
Sports