Pauranik Katha about Mensuration: इसलिए महिलाओं को होता है मासिक धर्म, सुनिए पौराणिक कथा | Boldsky

  • 5 years ago
The Ayurveda and Manusmriti, during mensuration cycle or periods Women are believed to be going through a delicate phase of purification. In today's video watch Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the mythological story behind the periods or mensuration. Watch the video to unveil the pauranik katha behind menustration.

मासिक धर्म का उल्लेख हिंदू धर्म ग्रंथो में भी मिलता है। आज के दौर में महिलाएं, पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच का फर्क आज भी नहीं मिट पाया है। हमारी सभ्‍यता और संस्‍कृति में आज भी महिलाओं को पुरुषों से कम समझा जाता है। जैविक रूप से महिलाओं को कई तरह की दिक्‍कतों जैसे माहवारी का सामना करना पड़ता है। कई हिस्‍सों में आज भी इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की जाती है। लोगों की जीवनशैली, खाने के तरीके में तो बदलाव आ गया है लेकिन माहवारी को लेकर उनकी मानसिकता वहीं की वहीं है।l महिलाओं को मासिक धर्म क्यों होता है इस पर एक पौराणिक कथा भी मौजूद है जो इन्द्र देव से सम्बन्धित है।आइये इस पौराणिक कथा को श्रवण करें आचार्य अजय द्विवेदी जी के माध्यम से...

#Mensuration

Recommended