• 6 years ago
IPL 2019 : Jasprit Bumrah wins hearts for his gesture for Quinton de Kock . Good physique, aggression, speed, control, swing, variation, presence of mind... You level someone a very good fast bowler when all these fit in one frame. Jasprit Bumrah’s name comes to mind instantly for he uses all these qualities at different points of the game or sometimes combines them all in one over to grab improbable wins for his side on a regular basis

जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग ही नहीं, अपने व्‍यवहार से भी जीते दिल | इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 1 रन से हराकर मुंबई इंडियंस की टीम चैंपियन बनी है. वैसे तो मुंबई के लिए इस मैच में कीरोन पोलार्ड, रोहित चाहर और निर्णायक ओवर में लसिथ मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन चेन्‍नईके खेमे से यदि किसी खिलाड़ी ने जीत छीनकर मुंबई के पक्ष में की तो वह थे जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 14 रन देकर दो विकेट लिए. सबसे खास बात यह है कि उन्‍होंने यह प्रदर्शन ऐसे समय दिया जब टीम को सबसे ज्‍यादा जरूरत थी. बुमराह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के बाद क्रिकेटप्रेमियों ने बुमराह के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और कहा कि वर्ल्‍डकप में यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए बेहतरीन साबित होगा.

#JaspritBumrah #IPL2019 #WorldCup2019 #QuintondeKock

Category

🥇
Sports

Recommended