• 6 years ago
Everybody knows that Meghanad is the eldest son of Ravana. His cry after birth was like a thunder, therefore he was named Meghanaad. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will narrate the interesting story of Meghnaad. Watch the video to know more.

महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित ‘रामायण’ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित है। रामायण में उनकी पत्नी माता सीता, भाई लक्ष्मण, पवनपुत्र हनुमान आदि जैसे कई बेहद महत्वपूर्ण चरित्रों का गुणगान है। लेकिन इसके साथ ही आसुरी शक्तियों के सम्राट लंकापति रावण, जिसका वध करने के लिए ही स्वयं भगवान विष्णु ने धरती पर पहली बार मानव रूप में अवतार लिया था, के साथ-साथ अन्य भी बहुत सी दुष्ट ताकतों का उल्लेख मिलता है। ‘रामायण’ में उल्लेख मिलता है कि रावण के पुत्र का नाम मेघनाथ था। उसका एक नाम इंद्रजीत भी था। दोनों नाम उसकी बहादुरी के लिए दिए गए थे। रावण का पुत्र मेघनाथ एक एेसी दुष्ट शक्ति था, जिसका वध भगवान राम के भ्राता लक्ष्मण के हाथों हुआ था। लेकिन मृत्यु हो जाने के बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि मेघनाथ का कटा सिर अचानक हंसने लगा।आइये इस बारे में सुनते हैं एक रोचक कथा आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

#MeghnathStory #RamayanStory #Mythology

Recommended