• 5 years ago
New Zealand edged India by 18 runs to seal a place in the final for the second time in as many editions of the tournament. Ross Taylor’s 74 and Kane Williamson’s 64 helped the Kiwis put on a total of 239 runs on the board in 50 overs on reserve day after Tuesday’s play was washed out due to rain. India then suffered a top-order collapse but a century stand between Ravindra Jadeja and MS Dhoni revived the chase. In the end, both were dismissed in quick succession as India lost the match in the last over.

सांस थाम देने वाले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया विश्व कप 2019 से बाहर हो गई। वर्षा बाधित इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 221 रन पर ऑलआउट होते हुए 19 रन से मैच गंवा बैठी। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। यह कीवी टीम का लगातार दूसरा फाइनल होगा, इसके पहले 2015 में भी न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले तक पहुंचा था। अब दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला कल इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा।

#WorldCup2019 #INDvsNZ #ViratKohli #MSDhoni

Category

🥇
Sports

Recommended