• 6 years ago
India captain Virat Kohli made it clear that his team won’t deviate from the template of opting to bat first rather than chase on flat decks, going into next year’s World T20 in Australia.Having loaded the team with all-rounders, India bat as deep as nine but it didn’t work on a flat Chinnaswamy deck where the Men in Blue scored only 134 losing by 9 wickets to a relatively inexperienced South African side.This is exactly what we wanted to do and that’s going to be the template we’ll follow for games we have before the World Cup on opting to bat after winning the toss.

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से मात दी। रविवार को हुए इस आखिरी मैच में हार के साथ ही तीन मैच की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी।कोहली ने कहा कि इस तरह की पिचों पर पहले बैटिंग कर वह टीम को आजमाते रहेंगे। उन्होंनें इसे टीम रणनीति का हिस्सा बताया। मैच हारने के साथ ही विराट ने कहा कि हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे।

#IndiavsSouthAfrica #ViratKohli #RohitSharma

Category

🥇
Sports

Recommended