watch video: boy frauds six lakhs rupees with a mother
मेरठ। बेटे की मां ना बन पाने से हताश दो बेटियों की मां पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बेटा मानकर 2 वर्षों तक उस पर ममता की छाया बरसाती रही। मगर, उसी मुंह बोले बेटे ने रिश्तों को ताक पर रखकर महिला को ही लाखों का चूना लगा दिया। अब एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। संवाददाता के अनुसार, किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर की निवासी मुस्लिमा बेगम अपनी बेटी सायमा के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। सायमा ने बताया कि वह दो बहनें हैं। उनके कोई भाई नहीं था, जिसके चलते उनकी मां मुस्लिमा ने पड़ोस में रहने वाले कामिल को अपना मुंह बोला बेटा बना लिया।
मेरठ। बेटे की मां ना बन पाने से हताश दो बेटियों की मां पड़ोस में रहने वाले एक युवक को बेटा मानकर 2 वर्षों तक उस पर ममता की छाया बरसाती रही। मगर, उसी मुंह बोले बेटे ने रिश्तों को ताक पर रखकर महिला को ही लाखों का चूना लगा दिया। अब एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। संवाददाता के अनुसार, किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर की निवासी मुस्लिमा बेगम अपनी बेटी सायमा के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। सायमा ने बताया कि वह दो बहनें हैं। उनके कोई भाई नहीं था, जिसके चलते उनकी मां मुस्लिमा ने पड़ोस में रहने वाले कामिल को अपना मुंह बोला बेटा बना लिया।
Category
🗞
News