• 6 years ago
sunny-leone-mobile-number-in-the-film-arjun-patiala-created-problems-for-delhi-boy

दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सनी लियोन के मोबाइल नंबर ने एक युवक की नींच उड़ा दी है, क्योंकि उस नंबर पर रोज 400 कॉल आ रही है। कॉल करने वाले युवक से अश्लील और अभ्रद्र बात करते हुए सनी के बारे में पूछने लगते हैं। दरअसल, सनी लियोन ने फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में पुलिसकर्मी को अपना मोबाइल नंबर बताया है, लेकिन असल में वह नंबर दिल्ली की एक निजी कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव का मोबाइल नंबर है। इन फोन कॉल से परेशान होकर युवक ने मौर्या एनक्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, पीतमपुरा निवासी पुनीत अग्रवाल एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। उनके मोबाइल पर दो दिन पहले एक कॉल आई। फोन उठाते ही शख्स ने उनसे अश्लील बात करते हुए सनी लियोन के बारे में पूछा। पुनीत ने फोन काट दिया, लेकिन उसके बाद लगातार फोन आने लगे। पुनीत ने फोन करने वालों से पूछा कि उनके पास उसका नंबर कहा से आया है तो उन्होंने बताया कि अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म अर्जुन पटियाला दो दिन पहले ही रिलीज हुई है।

Category

🗞
News

Recommended