• 7 years ago
classmates molested a college girl then he complained to ssp

मेरठ में मनचलों से तंग आकर एक छात्रा ने एक बार फिर अपनी पढ़ाई छोड़ दी है, लेकिन बावजूद इसके मनचलो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। थाने में शिकायत करने के बाद भी जब पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला तो इससे परेशान पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुँच इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित लड़की ने एसएसपी से कहा- 'मनचलों ने मेरा जीना हराम कर रखा है और अब मेरे पास मरने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है।' एसएसपी ऑफिस पहुंची ये तीनो माँ बेटी है, ये सभी थाना देहली गेट क्षेत्र के जलीकोठी इलाके में रहते हैं। इनकी माने तो इसी परिवार की एक बेटी मेरठ की चर्चित आइआइएमटी यूनिवर्सिटी में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर है, लेकिन उन्हीं की क्लास में पढ़ने वाले यमंदीप गौतम और सलमान छात्रा से फ्रेंडशिप करने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन जब इंतहा हो गई तो छात्रा ने मनचलों की शिकायत देहली गेट थाने में कर दी। थाना पुलिस ने आरोपियों का फोन छीना और फिर सेटिंग करके लोटा दिया।

Category

🗞
News

Recommended