• 5 years ago
The Income Tax Department has cautioned that no person should share details of their permanent account number with anyone. PAN card holders should not make their 10 digit PAN number public on social media.

इनकम टैक्स विभाग ने सावधान किया है की कोई भी व्यक्ति अपने परमानेंट अकाउंट नंबर की डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करें. पैन कार्ड धारक अपने 10 अंकों वाले PAN नंबर को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नहीं करें. आईटी डिपार्टमेंट का कहना है कि इस तरह से निजी जानकारी शेयर करने से इसका दुरुपयोग हो सकता है. बता दें कि कई सारे करदाता ऐसे हैं, जो ट्विटर पर आईटीआर रिफंड्स और इनकम टैक्स रिटर्न्स जैसे विषयों पर बात कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने ट्वीट्स में PAN डाल रहे हैं. इन सब करदाताओं को आयकर विभाग की सोशल मीडिया टीम ने ऐसा नहीं करने के लिए कहा है.

#PANCARD #IncomeTaxDepartment #AdharCard

Category

🗞
News

Recommended