• 6 years ago
Heavy rain fall in Uttarpradesh and bihar,due to rain death toll is more than 100 in both states.Weather department issued red alert in 14 districts of bihar,PM modi is in chennai,he will take part in IIT Dikshant samaroh,bjp may announce first list of haryana assembly election,shiv sena son aditya thackrey to contest assembly poll from worli,navratra 2019,on second day of navratri goddess brahamcahrini is worshipped with elaborate puja rituals.

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम कहर बरपा रहा है.सड़कें पानी से लबालब हो गई है...शहर में भी लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।.उत्तर प्रदेश-बिहार में बाढ़ के कारण 100 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, पटना के कई इलाकों में तो 8 फीट तक पानी भर गया है.बिहार में आज भी बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं...हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपनी पहली सूची जारी कर सकती है।शिवसेना ने रविवार को कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी की तरफ से मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे,शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिना..दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जा रही है।ब्रह्मचारिणी को ज्ञान,तपस्या और वैराग्य की देली माना जाता है।कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है।

#topnews #bignews ##breakingnews #PMModi #Biharrain #BiharFlood #UPHeavyRain

Category

🗞
News

Recommended