• 6 years ago
On Diwali, many people also pray to the wealth and ornaments kept in their home. The reason behind this is that by worshiping them in front of Maa Lakshmi, Barkat always remains. Also, the arrival of money increases even more than before. Many of you will also do Dhan Puja on Diwali. However, very few people are aware that if you say a mantra after worshiping money on Diwali before putting it in the vault, then your silver can only be silver. This mantra has so much power that it can make the poor even rich. With the chanting of this mantra, your chest is not emptied quickly. Also, the money already kept starts increasing. You start getting many opportunities to earn money. So let us then know how and with what method you have to say these words.

दिवाली पर कई लोग अपने घर में रखे धन और जेवरों की पूजा पाठ भी करते हैं. इसके पीछे तर्क होता हैं कि इनका पूजन माँ लक्ष्मी के सामने करने से बरकत हमेशा बनी रहती हैं. हालाँकि बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि यदि आप दिवाली पर धन पूजा के बाद उसे तिजोरी में रखने से पहले एक मंत्र बोल दे तो आपकी चांदी ही चांदी हो सकती हैं. इस मंत्र में इतनी शक्ति होती हैं कि ये गरीब को अमीर तक बना सकता हैं. इस मंत्र के उच्चारण से आपकी तिजोरी जल्दी जल्दी खाली नहीं होती हैं. साथ ही पहले से रखे धन में वृद्धि होना शुरू हो जाती हैं. आपको धन कमाने के लिए कई अवसर प्राप्त होने लगते हैं. तो चलिए फिर जानते हैं कि आपको ये मंत्र कैसे और किस विधि से बोलना हैं.

#Diwali2019 #diwalimantra #Laxmimantra

Recommended