शास्त्रों और जानकारों के अनुसार किश्किंधा से सु्ग्रीव और अंगद की पत्नियों को साथ लेकर विमान जैसे ही आगे बढ़ा तो हनुमान ने राम से कहा कि प्रभु यहीं पास में उनकी मां रहती है। बहुत दिन हुए मुलाकात किए। आज्ञा दें तो उनसे थोड़ी देर मिल लूं। जवाब में श्रीराम बोले, "हनुमान वो आपकी नहीं, हमारी और लक्ष्मण की भी माता हैं। हम भी उनसे मिलना चाहेंगे।"फिर सभी लोग मां अंजनी से मिले। वहां साथ भोजन किया। रात्रि विश्राम के बाद आगे बढ़े। अब यहां यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर बना है। इसमें पहले मां अंजनी की पूजा होती है।
Category
🗞
News