गन्ना खेती छोड़ फूल की खेती पर आजमा रहे हाथ

  • 5 years ago
गन्ना बेल्ट के नाम से पहचाने जाने वाली पश्चिमी यूपी की उपजाऊ जमीन अब फूलों की फसल से लहलहा रहीं है. पिछले काफी समय से गन्ने के बकाया भुगतान और पैदावार को लेकर शुरू हुई समस्याओं के बाद अब किसान फूलों की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. खेतों में गुलाब गेंदा और दूसरे फूलों के साथ कमल के फूल की खेती का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. कम लागत में ज्यादा मुनाफा और बड़ा बाजार मिलने से किसान कमल के फूलों की खेती कर रहे हैं. मुरादाबाद में उगाया जा रहा कमल का फूल स्थानीय बाजार के साथ दिल्ली और हरिद्वार तक सप्लाई किया जा रहा है.

Category

🗞
News

Recommended