भीड़ के इंसाफ की तस्वीरें इस बार यूपी के फतेहपुर जिले से आई हैं. भारी भीड़ एक शख्स को बेदर्दी से पीट रही है. आस-पास काफी लोग जमा हैं. कुछ लोग मोबाइल से तस्वीरें भी खींच रहे हैं. पिटाई का तमाशा सब मिल कर देख रहे हैं. भीड़ के इंसाफ को रोकने वाला कोई नहीं, योगी जी की खाकी फोर्स भी नहीं. दरअसल, इसी कोतवाली के सिमौर गांव में एक शख्स धारदार हथियार से अपनी बीवी को मार डालता है. कत्ल के बाद वह फरार होने की राह टटोल रहा था कि भीड़ उसे जकड़ लेती है. कानून के राज के दावों पर भरोसा छोड़ लोग खुद ही इंसाफ कर लेते हैं और किसी आदिम वक्त की तरह बेदर्दी से तबतक पीटते हैं जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
Category
🗞
News