• 5 years ago
udaipur/diwan-singh-deora-mining-engineer-arrested-by-acb-rajasthan

उदयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की आठ टीमों ने शुक्रवार को खान विभाग के उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षक अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा के घर, कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर छापे मारे। एसीबी सर्च में दिवान सिंह की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है।

एसीबी के अनुसार जयपुर, उदयपुर सहित आठ टीमों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में खान विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक दिवान सिंह देवड़ा, इनके पिता किशोर सिंह देवड़ा, व्यावसायिक पार्टनर करण सिंह और अवधेश सिंह के उदयपुर, सीकर, सिरोही और जयपुर स्थित निवास स्थलों पर छापा मारा था।

Category

🗞
News

Recommended