कानपुर - वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान को छूटा जा रहा है, जिसके चलते पुलिस कार्रवाई से नाखुश वकीलों ने कानपुर कचहरी को बंद करते हुए एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़ फोड़ व पथराव किया. यहाँ तक की वकीलों ने पुलिस वालों को जमकर गालियां भी दी. जिसपर एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी वकीलों को जवाब देने के लिए योजना बनाकर कड़ा जवाब देने का काम भी कर रहें हैं फिलहाल अभी वकील इतने आक्रोश में दिख रहें हैं कि वह पुराने बवालों की कहानी को दोहराना चाहतें हैं.
Category
🗞
News