• 6 years ago
Team India's Wicketkeeper Rishabh Pant again failed in taking right DRS decision in Nagpur match. It was 15th over of the second innings, and Khaleel Ahmed was bowling. On the very second delivery, Rishabh Pant appealed for Catch out. It was short and wide outside off, Naim missed the tramline too and beaten on his slash. Pant convinced Rohit Sharma to take a DRS too. But, there was nothing on UltraEdge. The umpire's decision stays and the crowd started to chant 'Dhoni Dhoni'.

दरअसल, दूसरी पारी का 15वां ओवर था. और बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नइम भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे. किसी गेंदबाज के पास नइम का कोई जवाब नहीं था. भारतीय टीम दबाव में पूरी तरह से आ चुकी थी. और किसी भी हाल में टीम को विकेट की तलाश थी. ऐसे में खलील अहमद के ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नइम ने जोरदार शॉट लगाना चाहा. मगर, गेंद और बल्ले के बीच कोई सम्पर्क नहीं हुआ. बॉल पीछे रिषभ पंत के हाथों में चला गया. अचानक रिषभ पंत कैच आउट की अपील करने लगे. फिर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को डीआरएस लेने के लिए कहा.

#Dhoni #MSD #RishabhPant #INDvsBAN #Nagpur

Category

🥇
Sports

Recommended