• 5 years ago
India vs Australia 3rd ODI: Chahal Tv returns with Rohit Sharma and Kuldeep Yadav. India beat Australia by 7 wickets in the third and decisive ODI played at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru. After defeating Australia 2-1 in the series, this time Rohit Sharma and Kuldeep Yadav came in 'Chahal TV'. Chahal started by saying that in the last episode Shikhar Dhawan had said that I have gone to get my teeth in, so finally my teeth have recovered. Chahal said, Rohit Bhaiya you run 450 runs in 4 matches on this ground. You have been killed. You have also made 200 against Australia. Do you have any special attachment with this team?

भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी..ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराने के बाद 'चहल टीवी' में इस बार रोहित शर्मा और कुलदीप यादव आए...चहल ने शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले एपिसोड में शिखर धवन ने कहा था कि मैं अपने दांत अंदर करवाने गया हूं तो आखिरकार मेरे दांत कुछ ठीक हो गए हैं...चहल ने कहा, रोहित भैया इस ग्राउंड पर आप 4 मैचों में 450 रन मार चुके हो..ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आपने 200 भी बनाए हैं..तो क्या इस टीम के साथ आपका कुछ खास लगाव है? रोहित ने कहा-मैं इस टीम के साथ खेलना एन्ज्वॉय करता हूं...अच्छी टीम है और जब आप अच्छी टीम के साथ खेलते हो तो आपका बेस्ट सामने आ ही जाता है...

#RohitSharma #YuzvendraChahal #ChahalTV

Category

🥇
Sports

Recommended