बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में विरोध पर बोले प्रो. खान-मैं मुस्लिम हूं तो क्या संस्कृत नहीं सिखा सकता

  • 5 years ago
why-i-cant-teach-sanskrit-being-a-muslim-bhu-professor-khan-to-protesters

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के विरोध में कुछ छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध करने वालों ने प्रोफेसर फिरोज खान को लेकर तरह-तरह के सवाल दागे हैं। कई लोगों का कहना है कि मुस्लिम प्रोफेसर से वे संस्कृत सीखने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। जबकि, कई लोगों ने चयन प्र​क्रिया पर भी सवाल उठा दिए। ऐसे लोगों के विरोध को विश्वविद्यालय का बोर्ड और कुलपति नजरअंदाज कर रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि प्रोफेसर फिरोज की नियुक्ति में चयन प्रक्रिया के सभी मापदंडों का पालन किया गया। वहीं, अब फिरोज खान ने भी विरोधियों से सवाल किया है। फिरोज ने कहा, ''मैं एक मुस्लिम हूं, तो क्या मैं संस्कृत छात्रों को सिखा नहीं सकता।''

Category

🗞
News

Recommended