• 6 years ago
In Hinduism, it is considered mandatory for husband and wife to sit together in worship. It is said that a husband should never sit in a puja without his wife. It is believed that doing so does not yield the full fruits of worship. The same applies to the wife. Also, it is considered auspicious to take a posture on the right hand side of her husband in the activities like Yajna, Home, Vrat, Donation, Bath, Devyatra and Marriage etc.

हिंदू धर्म में पति-पत्नी का एक साथ पूजा में बैठना अनिवार्य माना गया है। कहते हैं कि पति को कभी भी किसी पूजा में अपनी पत्नी के बिना नहीं बैठना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। यही बात पत्नी पर भी लागू की जाती है । साथ ही यज्ञ, होम, व्रत, दान, स्नान, देवयात्रा तथा विवाह इत्यादि कर्मों में भी पत्नी का अपने पति के दाएं हाथ की ओर आसन ग्रहण करना शुभ माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखकर उपरोक्त कर्मों का सही फल प्राप्त किया जा सकता है। कहते हैं कि बैठने की दिशा उचित नहीं होने पर शुभ कर्मों का फल पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं होता ।

#PoojaWife #WifeSide #HusbandWifePujaRules

Recommended