बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र के कुछ ट्वीट्स मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसमें अपनी मां सतवंत कौर को याद कर उनकी भावुकता दिखाई दे रही है। 84 साल के धर्मेंद्र ने मां की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है, "दिल से जुदा हूं दोस्तों...कहे देता हूं। छोटा था मां से कह बैठा...तू कभी छोड़के न जाएगी मुझे...तू हमेशा जिंदा रहेगी...सीने से लिपटा लिया मां ने, कहने लगी- तेरे नाना-नानी जिंदा हैं क्या? मैं भी तो उनके बिना जिंदा हूं।"
Category
🗞
News