• 4 years ago
पूरे देश में इन दिनों गणपति की धूम मची हुई है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के ह्रदय में बस बप्पा ही बप्पा  बसे हुए हैं... जहां देखो ढोल-ताशों के साथ गणपति की स्थापना कर इस शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना एवं आरती उतारी जा रही  है. खुशियों और उमंगों के बीच गणेशोत्सव का तीन दिन कैसे निकल गया, पता नहीं चला. जिन लोगों ने डेढ़ दिन की  गणपति रखी थी, अब वे गणेश-विसर्जन की तैयरियों में जुटे हैं.

Recommended