गोण्डा -खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों में बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की भावना

  • 4 years ago
महामाया राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती के 2 दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस समारोह का शुभारंभ श्रावस्ती विधायक रामफेरन पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महामाया राजकीय डिग्री कालेज श्रावस्ती का 19वां वार्षिक खेलकूद समारोह शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में शुरू हुआ। इस समारोह का शुभारंभ करते हुए भाजपा विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि खेल मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद के महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। महाविद्यालय के प्राचार्य की मांग पर उन्होंने महाविद्यालय में स्नातक वर्ग में 3 और विषय की मान्यता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि जगतजीत इंटर कालेज के प्राचार्य डॉ भुदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि खेलकूद कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास की कड़ी होती है। उन्होंने प्रतिभागी छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि वें खेलकूद व शिक्षा में मील का पत्थर बन कर महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन करें। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने मुख्यातिथि व आगन्तुको का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं छात्राओं की तरफ से सरस्वती वंदना की गई। इस दौरान समाजसेवी प्रदीप बौद्ध, खरगौरा बस्ती के प्रधान ओमप्रकाश द्विवेदी, ओमशंकर तिवारी, वृजेश दूवे, कमल तिवारी, डॉ फार

Recommended