• 4 years ago
bjp-mp-compare-recession-with-cloths-said-if-recession-we-wear-kurta-dhoti-not-caot-pant

नई दिल्ली। देश की आर्थिक स्थिति डमाडोल हैं। अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंदी पर सवाल उठाते हुए बेतुका बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने मंदी को कपड़ों से जोड़ते हुए कहा कि अगर देश में मंदी होती तो लोग कोट-पैंट के बजाए धोती-कुर्ता पहनते।

बलिया में एक सभा के दौरान बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मंदी को लेकर दिल्ली और दुनिया में चर्चाएं हैं, लेकिन अगर भारत में कोई मंदी होती तो हम यहां कुर्ता और धोती पहनकर आते न की कोट-पैंट। हालांकि मंदी को लेकर बेतुकी बयानबाजी में सिर्फ वीरेंद्र सिंह ही नहीं शामिल हैं ब्लकि इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर बयान दिया था। रविशंकर प्रसाद ने देश में बेरोजगारी और मंदी को नकारते हुए कहा था कि देश में फिल्में अच्छा कारोबार कर रही हैं और करोड़ों कमा रही है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए का कारोबार किया, झिस आप कैसे कह सकते हैं कि देश में मंदी है।

Category

🗞
News

Recommended