• 6 years ago
BJP mla dal bahadur kori touches Smriti Irani feet

रायबरेली। अमेठी से कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को ऐतिहासिक हार का मजा चखा कर देश भर में सुर्खियां बटोरने वाली केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी के घर पहुंची। गले में पट्टा पहने बीमार विधायक अपने से उम्र में कई साल छोटी स्मृति ईरानी के पैर छूते नजर आए।

ये भी पढ़ें: अमेठी में बारिश का कहर, दीवार गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान




बीमार विधायक का हालचाल जाना

रायबरेली के सलोन क्षेत्र में स्मृति ईरानी के स्वागत में वहां उपस्थित लोगों ने भी स्मृति का अभिवादन किया। कुछ ने फूल व बुके भेंट किए तो किसी ने पैर छुए। विधायक दल बहादुर कोरी कभी खुद भी मंत्री रहे हैं। वह इन दिनों बीमार चल रहे हैं, स्मृति ने उनका हालचाल पूछा। घर के बाहर खड़े लोगों से मुलाकात की। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं बताईं। स्मृति ने लोगों से उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण का वादा किया।

स्मृति ने कहा— आपकी दीदी हमेशा आपके बीच रहेगी

स्मृति ईरानी ने कहा, 'आप लोगों की मेहनत का फल है कि दीदी इस मुकाम पर पहुंची हैं। आपकी की समस्या मेरी समस्या है और आपकी दीदी हमेशा आप लोगों के बीच रहेगी।' इस दौरान कार्यकर्ताओं की लाइन में खड़ी सलोन निवासी तारा देवी ने अपने पति प्रेमलाल के इलाज की मांग की। तारा देवी ने बताया कि एक माह पहले उनके पति करहिया में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

अमेठी में घर बनाने की तैयारी कर रही हैं तैयारी

बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को दो दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं। वह यहां घर बनाने की तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने घर के लिए गौरीगंज इलाके में एक प्लॉट देख लिया है। स्मृति ने कहा कि अमेठी में जल्द ही मेरा स्थायी निवास होगा और लोगों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहूंगी।

Category

🗞
News

Recommended