शामली: दिल्ली में हिंसा होने के बाद पुलिस ने शहर में शांति की अपील की

  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद मंगलवार को कांधला थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने नगर और क्षेत्र से आए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, बैठक में कस्बे व क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसा भड़की हुई है जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है, इसी के चलते सुरक्षा यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कांंधला थाना प्रभारी निरीक्षक कहा कि कहीं भी क्षेत्र में जुआ, शराब और सट्टे व अन्य अवैध कार्य करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे एक दूसरे पर कमेंट ना करें और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई भी भड़काऊ पोस्ट ना करें नहीं तो पुलिस सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी और तुरंत संप्रदायिक माहौल खराब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

Recommended