Dehradun | Project 23 | खूबसूरती का दूसरा नाम हिमालय की तलहटी में स्थित देहरादून

  • 4 years ago
खूबसूरती का दूसरा नाम हिमालय की तलहटी में स्थित देहरादून | Project 23 | Dehradun
Positive 2 की #KnowAboutMuslimAreas सीरीज़ की बाइसवीं कड़ी: देहरादून #Dehradun

Positive 2:- देहरादून, हिमालय की Doon Valley की तलहटी में स्थित है जिसके एक तरफ गंगा नदी और दूसरी तरफ यमुना नदी बहती है। गढ़वाल रीजन में स्थित देहरादून अपने बेहद ही खूबसूरत मौसम के लिए दुनिया भर में मशहूर है। टूरिज्म के लिहाज़ से मसूरी और औली....., हिन्दु तीर्थ यात्रा के लिहाज़ से ऋषिकेश और हरिद्वार भी देहरादून जिले में ही है। उत्तराखंड राज्य की राजधानी होने की हैसियत से देहरादून की अहमियत और भी ज्यादा है।

देहरादून का अफ़ग़ानिस्तान से बहुत पुराना और गहरा रिश्ता रहा है। मौजूदा अफ़ग़ान राष्ट्रपति की दादी देहरादून में ही पाली बढ़ी है। BCCI ने भी इस अहमियत को देखते हुये अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को देहरादून क्रिकेट ग्राउंड होम ग्राउंड के तौर पर दिया है। देहरादून जिले की आबादी तक़रीबन 17 लाख है जिसमें से 12 फीसद आबादी मुस्लिम है।

देशभर के नामवर इंस्टिट्यूट देहरादून में ही है जिसमें Wildlife Institute of India, Forest Institute of India, The Doon School और Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration प्रमुख हैं। देहरादून के शहरीयों की औसत आमदन भारत की औसत आमदन से 3 गुना ज्यादा है। यहां पर प्रति व्यक्ति आमदनी 2400 डॉलर है। कुछ अरसा पहले यहाँ की सरकार ने देहरादून में फ़िल्म सिटी बनाने का भी ऐलान किया है।

कुदरती खूबसूरती का मुजस्समाँ देहरादून देश की राजधानी के करीब होने और सभी मार्गों से बेहद आसानी से जुड़े होने की वजह से टूरिस्टों की पहली पसंद रहा है। जितना खूबसूरत यह पहाड़ी शहर है वैसे ही यहाँ की परेशानीयां भी पहाड़ जैसी ही हैं, बेरोजगारी की ऊंची दर, आम स्कूलों में टीचर और बच्चों के ratio में बड़ा अंतर और सेहत सेवाओं के खस्ता हालत को छोड़ कर यहाँ। ........
बाकी सब खैरियत है!!!
Ansar Imran SR

Category

🏖
Travel

Recommended