यूजीसी ने जारी किया एकेडमिक कलेंडर

  • 4 years ago
जयपुर। यूजीसी ने परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। 1 जुलाई से विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी और 14 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट मिल जाएंगे। उसके बाद नए सेशन की तैयारियां शुरू होंगी और सितंबर में कक्षाएं लगना शुरू होंगी। यूजीसी की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी होते ही अब विद्यार्थी व शिक्षक तैयारियों में जुट गए हैं।

यूजीसी ने अधूरे सत्र में विभिन्न तकनीकी माध्यमों से 31 मई तक पाठ्यक्रम की समाप्ति कर 1 से 15 जून तक आंतरिक परीक्षण का कार्य कराने को कहा है। इस निर्देश के तहत ग्रीष्मावकाश 16 से 30 जून और परीक्षाएं 1 जुलाई से 31 जुलाई तक होंगी। 1 से 31 अगस्त तक सभी एडमिशन के प्रोसेस शुरू हो जाएंगे। 1 सितंबर से नए सेशन के लिए कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। यूजीसी ने यह कैलेंडर 11 पेज का तैयार किया है।

यूजीसी ने बची हुई प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाओं को स्काइप या अन्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कराने का सुझाव दिया है। बची हुई परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के साथ-साथ समय सीमा तीन से दो घंटे करने का भी सुझाव दिया है। इसके अतिरिक्त एम.फिल और पीएचडी के विद्यार्थियों की मौखिकी परीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कराने का भी निर्देश दिया है।

#UGC

Category

🗞
News

Recommended