वर्ल्ड नर्स डे पर कोरोना को जवाब देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

  • 4 years ago
पूरे विश्व में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वालीं फ्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिन पर दुनिया भर की नर्सों को यह दिन समर्पित है। मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए बिना भेदभाव के हर मरीज की सेवा करना ही नर्स का काम होता है। नर्सिंग दुनिया भर में स्वास्थ्य रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ा पेशा है। लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है। इस वक्त जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है तो स्वास्थ्यकर्मी ही एक मजबूत दीवार बनकर खड़े हुए हैं।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने नर्सिंग दिवस पर प्रदेश के सभी नर्सिंगकर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । राज्यपाल ने कहा है कि नर्सिंगकर्मी सेवा के पर्याय होते हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में नर्सिंगकर्मियों ने सेवा का जो जज्बा दिखाया है, वह प्रशंसनीय है, सराहनीय है।
राज्यपाल मिश्र ने सभी नर्सिंगकर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह से जुटे रहे तो शीघ्र ही कोरोना को हम मात दे सकेंगे।

Recommended