• 4 years ago
Burn की टोटल 4 स्टेजसे Hoti है
फर्स्ट स्टेज 1st :- ये स्किन की पहली patat का जलना और जला हुआ हिस्सा लाल हो जाना, पर कोई छला न होना ।
ऐसे में जलन तो होती है पर जल्दी ठीक हो जाते है यह बहुत गंभीर जखम नहीं होता ।
2nd डिग्री :- इस burn की अवस्था में हमारी स्किन की दो सतह जल जाती है पहली और दूसरी जिसके कारन कभी चले दिखाई देते है पर कभी नहीं दिखाई देते पर इसमें दर्द और जलन दोनों होती है ये थोड़ी गंभीर स्तिथि होती है।
3rd डिग्र:- इसमें स्किन की हिनो सतह जल जाती है जिसके कारन अंदरूनी बहुत नुकसान होता है और पेशेंट को दर्द का अनूभव तो नहीं होता पर घाव ठीक होने में लम्बा समय लगता है इस इस्थिति में आप रोगी को उच्चय Protein वाला आहार दे ताकि घाव जल्दी ठीक हो ।
4th डिग्री :- ये burn बहुत गहरा और जल्दी न भरने वाला होता है ।इसमें पेशेंट को ठीक होने में बहुत लम्बा समय लगता है , इसके अंतर्गत पेशेंट अच्छे से खाना भी नै खा पता जिसके कारन आहार में supplements का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो जाता है।
आपका आहार:-
आहार में उच्चय प्रोटीन , उच्चय कैलोरीज , का इस्तेमाल करे घर में दूध , सोया बीन्स , दाल का इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा करें और ज़रूरत पढ़ने पर अपने नज़दीकी आहार विशेषज्ञ से ज़रूर मिले ।

Category

📚
Learning

Recommended