Vat Savitri 2020: वट सावित्री व्रत कृत्तिका नक्षत्र और 3 शुभ योग में इस वक्त करें पूजा | Boldsky

  • 4 years ago
In Hinduism, Vat Savitri is fasted for the long life of the husband. Every year this fast is celebrated on the new moon of Jyestha month. This time Vat is becoming a very good coincidence for Savitri fast. This time, on May 22, Vat Savitri fast will be celebrated. On this day, there are auspicious names of Chhatra and Shobhan due to the Kritika Nakshatra. There will also be a Raja Yoga named Satkirti. Along with this, quadrilateral yoga is also being made in Taurus. This position of planetary constellations will be auspicious. Shanidev was born on this Amavasya. Therefore, Lord Shani is worshiped on this day by worshiping vat and peepal.

हिंदू धर्म में पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत किया जाता है। हर साल यह व्रत ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार वट सावित्री व्रत के लिए बहुत ही अच्छा संयोग बन रहा है। इस बार 22 मई को वट सावित्री व्रत मनाया जाएगा। इस दिन कृत्तिका नक्षत्र होने से छत्र और शोभन नाम के शुभ योग बन रहे हैं। वहीं सत्कीर्ति नाम का राजयोग भी रहेगा। इनके साथ ही वृष राशि में चतुर्ग्रही योग भी बन रहा है। ग्रह-नक्षत्रों की ये स्थिति शुभ रहेगी। इस अमावस्या पर शनिदेव का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन वट और पीपल की पूजा कर शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है।

#VatSavitri2020 #VatSavitriShubhSanyog #VatSavitriPujaVidhi

Recommended