Nirjala Ekadashi 2020: निर्जला एकादशी पर करें इस 1 चीज का दान मिलेगा अखण्ड सौभाग्य का वरदान। Boldsky

  • 4 years ago
Nirjala Ekadashi will be celebrated tomorrow i.e. on 2 June. This Ekadashi, beloved by Lord Vishnu, is said to be more important than all Ekadashi. It is believed that by observing the fast of Nirjala Ekadashi, the fruits of all 24 Ekadashis can be obtained. Ekadashi is said to be most important in Hinduism. At the same time, Ekadashi of Shukla Paksha of Jyestha month is called Nirjala Ekadashi. Which is counted in some important Ekadashi. According to beliefs, Nirjala Ekadashi fast is such that all obstacles are overcome. It is also believed that it was done by Pandu's son Bhima during the Mahabharata period. Hence it is also called Bhima Ekadashi.

कल यानी 2 जून को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। भगवान विष्णु को प्रिय इस एकादशी को सभी एकादशी से ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जाता है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखकर सभी 24 एकादशियों का फल प्राप्त किया जा सकता है। हिन्दू धर्म में एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण बताया जाता है। वहीं ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं। जिसे कुछ महत्वपूर्ण एकादशी में गिना जाता है। मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत ऐसा है जिसे करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं। ऐसी भी मान्यता है कि इसे महाभारत काल में पांडु पुत्र भीम ने किया था। इसलिए इसे भीम एकादशी भी कहते हैं।

#NirjalaEkadashi2020