Nag Panchami 2020: नागपंचमी पर इसलिए पीटी जाती है गुड़िया, जानिए इसका रहस्य । Boldsky

  • 4 years ago
The festival of Nagpanchami is celebrated every year in different parts of the country, but the manner of celebrating it in Uttar Pradesh is somewhat unique. This festival has a unique tradition of beating Gudiya in the state on Panchami Tithi of Shukla Paksha of Shravan month. Nagpanchami is made by dolls from old clothes in the house and at the crossroads, the children are happy to beat them with sticks and sticks. There is a legend about the beginning of this tradition.

नागपंचमी का त्योहार यूँ तो हर वर्ष देश के विभिन्न भागों में मनाया जाता है लेकिन उत्तरप्रदेश में इसे मनाने का ढंग कुछ अनूठा है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को इस त्योहार पर राज्य में गुडि़या को पीटने की अनोखी परम्परा है नागपंचमी को महिलाएँ घर के पुराने कपडों से गुड़िया बनाकर चौराहे पर डालती हैं और बच्चे उन्हें कोड़ो और डंडों से पीटकर खुश होते हैं। इस परम्परा की शुरूआत के बारे में एक कथा प्रचलित है।

#NagPanchami2020 #NagPanchami