राजसमंद. चौदह साल से जिन बेटियों के नाम से पौधे लगे थे, वे बेटियां ही अब इन बढ़ते हुए पेड़ों पर हर साल राखी बांधती आ रही है। पिपलांत्री पंचायत समिति की अधिकतर बेटियां इस कार्यक्रम में भाग लेती हैं और पेड़ों को अपना भाई मानते हुए उन्हें हर साल रक्षाबंधन पर राखी बांधकर उनकी रक्षा का वचन देती है। बेटियां ये मानती है कि उनका जन्म उनके माता-पिता ने दिया है और ये पेड़ भी उनके माता-पिता ने उनके जन्म पर लगाए हैं, इस नाते ये पेड़ उनके भाई हुए। उन्हें ये भी लगता है कि रक्षा करने का धर्म पेड़ व बेटियां समान रूप से निभाती हैं। पेड़ बेटियों को छाया, फल व शुद्ध वातावरण सुलभ करवाता है तो बेटियां हर साल उन्हें बड़े होने में अपना हर संभव योगदान देती हैं।
Category
🗞
News