• last year
अजमेर.बारिश के बाद लबालब हुई आनासागर झील के उफनने से शहर की लाइफ लाइन गौरव पथ बदहाली से खुद में ही ‘पानी-पानी’ हो रहा है। हालांकि यहीं से प्रतिदिन शासन, प्रशासन के नुमाइंदों की आमदरफ्त बनी रहती है लेकिन बीते पांच दिन से पथ का गौरव पानी में ही बह रहा है। यातायात व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। लोग हलकान हैं और सिस्टम नाकाम है। यातायात पुलिस के जवान नजर तो आते हैं लेकिन निरीह और बेबसी के हाल में। उनसे इंतजाम नहीं संभलते और आला अफसर मौके पर आते ही नहीं। ऐसे में देर रात तक यहां बदइंतजामी पसरी रहती है और वाहनों की रेलमपेल में जाम के हालात बने रहते हैं। गौरव पथ पर दिन में कई मर्तबा कई घंटों तक इन दिनों यह नजारा और हालात आम हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Go to www.Flydreamers.com for more.

Recommended