सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कहा, बॉलीवुड और आईपीएल के अंदर अभी भी ड्रग्स है. ये बात हर कोई जानता है जो बॉलीवुड में संपर्क रखता है. सुशांत केस में भी यह बात खुलकर सामने आ गई है. जब लॉकडाउन में किसी को राशन नहीं मिल पा रहा था, तब भी रिया चक्रवर्ती को आसानी से ड्रग मिल रहे थे.
Category
🗞
News