वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने भयावह रूप ले लिया है। राजधानी लखनऊ के बाद धर्मनगरी वाराणसी में हालात बहुत बिगड़ गए हैं। नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। हालात ये हो गए हैं कि महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिताओं को जलाने के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को 'रोटी बैंक' की स्थापना कर गरीबों का पेट भरने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कांत तिवारी का भी निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले 10 दिनों से बीमार थे। तेज बुखार में उन्होंने फेसबुक पर वीडियो संदेश दिया था, जो वायरल हो रहा है। बता दें, हालत बिगड़ने पर किशोर कांत को रविंद्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Category
🗞
News