गाँव के पंचायत कार्य में जाँच को लेकर चले विवाद ने कल बाराबंकी में विकराल रूप धारण कर लिया और इस विवाद में गाँव के कुछ दबंगों ने दिन दहाड़े सरे बाजार प्रधान प्रतिनिधि और उनके लड़के पर जानलेवा हमला बोल दिया । अचानक हुए हमें वहाँ उपस्थित लोग अवाक रह गए वहीं मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी भी अवाक होकर मूकदर्शक बना रहा । पीड़ितों का आरोप है कि जब पुलिसकर्मी उन्हें बचाने आया तो दबंगों का वह भी शिकार हो गया । दबंगई की इस घटना का एक वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया हालाकि इस वीडियो में पुलिसकर्मी दिख तो रहा है मगर उसके साथ मारपीट हुई इसका कोई प्रमाण नही मिलता है । पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है ।
बाराबंकी के थाना असन्दरा इलाके के देवीगंज चौराहे की बाजार में कल अचानक एक ऐसी दबंगई देखी गयी जिससे वहाँ मौजूद नागरिक अवाक रह गए । यहाँ एक प्रधान प्रतिनिधि पर कुछ दबंगों ने कानून से बेपरवाह होकर बीच सड़क पर उसे लाठी - डण्डों से पीटना शुरू कर दिया ।यह हमला इतना अचानक था कि जहाँ आसपास के लोग अवाक रह गए वहीं वहाँ मौजूद एक पुलिसकर्मी भी घटना को अवाक देखता रह गया । हालाकि पीड़ित की अगर माने तो दबंगों ने उन्हें बचाने आये पुलिसकर्मी को भी अपना निशाना बनाया । इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और घायल बाप बेटे को अस्पताल भेजने के साथ 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया ।
बाराबंकी के थाना असन्दरा इलाके के देवीगंज चौराहे की बाजार में कल अचानक एक ऐसी दबंगई देखी गयी जिससे वहाँ मौजूद नागरिक अवाक रह गए । यहाँ एक प्रधान प्रतिनिधि पर कुछ दबंगों ने कानून से बेपरवाह होकर बीच सड़क पर उसे लाठी - डण्डों से पीटना शुरू कर दिया ।यह हमला इतना अचानक था कि जहाँ आसपास के लोग अवाक रह गए वहीं वहाँ मौजूद एक पुलिसकर्मी भी घटना को अवाक देखता रह गया । हालाकि पीड़ित की अगर माने तो दबंगों ने उन्हें बचाने आये पुलिसकर्मी को भी अपना निशाना बनाया । इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और घायल बाप बेटे को अस्पताल भेजने के साथ 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया ।
Category
🗞
News