• 5 years ago
World Maritime Day is a great opportunity to disseminate information and spread awareness about proper management of the oceans and saving the water bodies from pollution, which destroys the fragile marine environment. The International Maritime Organization (IMO) and its Member States are working towards achieving the SDG targets.

देशों के विकास के साथ ही महासागरों के दूषित होने की गति भी उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। महासागरों में गिरने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के वजह से महासागर धीरे-धीरे गंदे होते जा रहे हैं। इससे समुद्री जीवों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वे गलती से प्लास्टिक को अपना भोजन समझ लेते हैं जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। जो बहुत ही दुखद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर वर्ष 11 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा समुद्रों में जा रहा है. माना जा रहा है कि समुद्र में 2040 तक प्रति वर्ष 29 मिलियन टर प्लास्टिक कचरा हो जाएगा.

#WorldMaritimeDay2020 #Ocean #Trade #OneindiaHindi

Category

🗞
News

Recommended