INS Arihant: वो Nuclear submarine जो है समंदर का सिकंदर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
INS Arihant (SSBN 80) (Sanskrit for "Slayer of Enemies") is the lead ship of India's Arihant class of nuclear-powered ballistic missile submarines. The 6,000 tonne vessel was built under the Advanced Technology Vessel (ATV) project at the Ship Building Centre in the port city of Visakhapatnam.

कहा जाता है कि जो समंदर का सिकंदर होगा वही दुनिया पर राज करेगा. जी हां...आपका वायुसेना और थल सेना कितना भी ताकतवर हो लेकिन जल सेना ताकतवर नहीं होगा तो युद्ध में ना तो आप जीत पाएंगे और ना ही अपने देश की संप्रभुता की रक्षा कर पाएंगे. खासकर भारत जैसा देश जिसका तीन हिस्सा समंदर से घिरा हुआ है और एक हिस्सा जमीन से. जिसे समंदर में घेरने के लिए चीन जैसा देश तमाम तरीके से साजिश में जुटा है. इन्हीं खतरों को देखते हुए भारत अपनी नौ सेना के मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी का हिस्सा था INS अरिहंत जैसे घातक पनडुब्बी को सेना में शामिल करना. अरिहंत का अर्थ ही है, दुश्मन को खत्म कर देना.

#INSArihant #NuclearSubmarine #OneindiaHindi

Recommended